dhruvdham: Dhruvdham me sanskrtik saptah sampanna: शास्त्री अंतिम वर्ष के विधार्थियों के निद्रेशन में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता आचार्य अकलंक देव जैन न्याय महाविद्यालय" ध्रुवधाम"में त्रिदिवसी...
Tuesday, October 11, 2011
Dhruvdham me sanskrtik saptah sampanna
शास्त्री अंतिम वर्ष के विधार्थियों के निद्रेशन में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता
आचार्य अकलंक देव जैन न्याय महाविद्यालय" ध्रुवधाम"में त्रिदिवसीय सांस्क्रतिक प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया सर्व प्रथम ४ तारीख को बजन प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे उमास्वामी दल ने प्रथम तथा समन्त्बद्र दल ने द्वीतीय स्थान प्राप्त किया |वाद-विवाद अंकित जैन प्रथम तथा अपूर्व द्वीतीय रहे अंत्याक्षारी में उमास्वामी दल प्रथम और द्वीतीय अमृत्चंद के प्रतिभागी रहे
इन्ही दिनों दिन में आयुजित खेलो में क्रिकेट में चिन्मय शास्त्री की अगुवाई में " ध्रुवधाम"रोयल्स ने बजी मारी
तथा बोलिबोल में " ध्रुवधाम"ने निजधाम को मात दी |बेटमिनतन चेस कैरम, में दीपक जैन सेमरी विजेता रहे
संयोजक
चिन्मय शास्त्री
शास्त्री अंतिम वर्ष
Wednesday, May 4, 2011
यह एक ऐसी संस्था है जहा धार्मिक गतिविदियो का सञ्चालन निरंतर हो रहा है और ये सब जिनके निर्देशन में होता है वो मुमुकुशु समाज के प्रतिष्टित विद्वान पं . राजकुमार जी जैनदर्शनाचार्य करते है अभी तक यहाँ से ३ सत्र के विधार्थी स्नातक हो चुके है और 8 सत्र प्रगति पर है यहाँ की सारी गतिविधि पं . टोडरमल स्मारक ट्रस्ट की तरह ही चलती है यहाँ से प्रतिवर्ष १० विधार्थियों को "न्याय शास्त्री " की उपाधि से अलंकृत किया जाता है और समय समय पर अनेक विद्वानों का समागम प्राप्त होता रहता है
चिन्मय जैन "शास्त्री"
कोटा
Subscribe to:
Posts (Atom)