शास्त्री अंतिम वर्ष के विधार्थियों के निद्रेशन में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता
आचार्य अकलंक देव जैन न्याय महाविद्यालय" ध्रुवधाम"में त्रिदिवसीय सांस्क्रतिक प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया सर्व प्रथम ४ तारीख को बजन प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे उमास्वामी दल ने प्रथम तथा समन्त्बद्र दल ने द्वीतीय स्थान प्राप्त किया |वाद-विवाद अंकित जैन प्रथम तथा अपूर्व द्वीतीय रहे अंत्याक्षारी में उमास्वामी दल प्रथम और द्वीतीय अमृत्चंद के प्रतिभागी रहे
इन्ही दिनों दिन में आयुजित खेलो में क्रिकेट में चिन्मय शास्त्री की अगुवाई में " ध्रुवधाम"रोयल्स ने बजी मारी
तथा बोलिबोल में " ध्रुवधाम"ने निजधाम को मात दी |बेटमिनतन चेस कैरम, में दीपक जैन सेमरी विजेता रहे
संयोजक
चिन्मय शास्त्री
शास्त्री अंतिम वर्ष
No comments:
Post a Comment