यह एक ऐसी संस्था है जहा धार्मिक गतिविदियो का सञ्चालन निरंतर हो रहा है और ये सब जिनके निर्देशन में होता है वो मुमुकुशु समाज के प्रतिष्टित विद्वान पं . राजकुमार जी जैनदर्शनाचार्य करते है अभी तक यहाँ से ३ सत्र के विधार्थी स्नातक हो चुके है और 8 सत्र प्रगति पर है यहाँ की सारी गतिविधि पं . टोडरमल स्मारक ट्रस्ट की तरह ही चलती है यहाँ से प्रतिवर्ष १० विधार्थियों को "न्याय शास्त्री " की उपाधि से अलंकृत किया जाता है और समय समय पर अनेक विद्वानों का समागम प्राप्त होता रहता है
चिन्मय जैन "शास्त्री"
कोटा